धन निवेश के लिए आधारभूत सावधानियाँ
केशव राम सिंघल
अधिकतर वरिष्ठ नागरिक पेंशन और अर्जित ब्याज आय पर निर्भर रहते हैं. ऐसे अनेक मामले देखने-सुनने को मिलते हैं, जब अनेक लोग अपना निवेश या जमा किया धन खो बैठते हैं. यह इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने धन निवेश/जमा करने से पूर्व आधारभूत सावधानियों पर ध्यान नहीं दिया. वित्तीय बाज़ार (Financial market) में पैसा लगाना अत्यन्त जोखिमभरा कदम हो सकता है. शेयर बाज़ार में जोड़-तोड़, कीमत-खनखनाहट, सर्कुलर ट्रेडिंग, इनसाइडर ट्रेडिंग जैसी प्रवृतियाँ वर्षों से चल रही हैं, जिनपर अभी तक कोई कारगर उपाय नहीं हुआ है, हाँ आधे-अधूरे उपाय जरूर होते रहे हैं पर इनसे निवेशकों को बाज़ार में विश्वास और स्थिरता नहीं मिल पाती है. सरकार के लिए जरुरी है कि वह् वित्तीय बाज़ार को अधिक नियमबद्ध, पारदर्शी, सरल और विश्वसनीय बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए. वरिष्ठ नागरिक के रूप में हमें भी अपने धन को निवेश करने से पूर्व सावधानियाँ बरतनी चाहिए. मैं आपसे धन निवेश करने के लिए कुछ आधारभूत सावधानियों की ओर ध्यान दिलाना चाहता हूँ.
पहला तथ्य - एक ही योजना अथवा बैंक के चुनाव से बचे
अंग्रेजी कहावत "Don't put all eggs in one basket" धन निवेश करने के लिए हमे सचेत करती है कि हमें एक ही योजना अथवा एक ही बैंक में धन निवेश या जमा करने के बजाय विभिन्न योजनाओं और बैंकों में धन निवेश या जमा करना चाहिए. हमें यह भी जानकारी ले लेनी चाहिए कि अर्जित आय (ब्याज) कर-मुक्त है या उस पर आयकर लगेगा.
दूसरा तथ्य - शेयर बाज़ार से बेहतर म्युचल फंड
यदि आप शेयर बाज़ार के नियमों और उतार-चडाव के बारे में अधिक नहीं जानते हैं तो बेहतर है कि आप शेयर बाज़ार में सीधे निवेश करने से बचें. यदि आप थोडी-बहुत जोखिम ले सकते हैं तो म्युचल फंड (Mutual fund) की योजनाओं में निवेश करना लाभदायक हो सकता है, क्योंकि एक निश्चित अवधि के पश्चात होने वाली आय कर-मुक्त हो सकती है.
म्युचल फंड की योजनाओं की जानकारी के लिए आपको अच्छी और पुरानी उन योजनाओं का चयन करना चाहिए, जिनके परिणाम अच्छे रहे हैं. इसके लिए आपको निष्पादन-विश्लेषण (performance analysis) करना चाहिए.
तीसरा तथ्य - बैंक अथवा पोस्ट-ऑफिस सुरक्षित माध्यम
बैंकों (विशेषकर राष्ट्रीयकृत बैंक) और पोस्ट-ऑफिस की सावधिक जमा योजनाओं में धन जमा करना एक सुरक्षित माध्यम है. हमे धन जमा करने से पहले मिलने वाले ब्याज, अवधि, कर-प्रभावों आदि पर ध्यान देना चाहिए.
अनेक वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्त धनराशि कोआपरेटिव बैंक की किसी आकर्षक जमा-योजना में जमा कर देते हैं और ऐसे अनेक मामले देखने को मिलें हैं, जब कोआपरेटिव बैंक के फेल जाने पर समस्त जमा धन डूब जाता है, अत: कोआपरेटिव बैंक में धन जमा करते वक्त अत्यन्त सतर्कता की जरूरत है.
चौथा तथ्य - नॉमिनेशन अवश्य करें
जब भी आप अपना धन किसी भी योजना में निवेश करे या किसी बैंक में जमा कराए, कृपया अपना नॉमिनेशन अवश्य करे, ताकि आपकी असामयिक मृत्यु हो जाने की स्थिति आपके नामांकित व्यक्ति को आसानी से आपका जमा धन मिल सके.
आपको यह लेख कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएँ. धन्यवाद.
No comments:
Post a Comment