बढ़ती उम्र ... गरिमा के साथ रहने के लिए कुछ उपाय
# अपनी स्वतंत्रता और निजता का आनंद लेने के लिए अपने में मस्त रहें।
# अपनी बैंक जमा और संपत्ति पर अपना स्वामित्व रखें।
# अपनी देखभाल के लिए केवल अपने बच्चों के वादों पर निर्भर ना रहें, क्योंकि उनकी प्राथमिकताएं बदल सकती हैं।
# अपने मित्रों के दायरे में विस्तार करें।
# दूसरों से अपनी तुलना ना करें।
# दूसरों से आशा ना करें।
# अपने बच्चों के जीवन में हस्तक्षेप करने से बचे। उन्हें उनके अनुसार जीवन जीने दें।
# दूसरे क्या कहते हैं सुनो, पर स्वतन्त्र सोचो और कार्य करो।
# प्रार्थना करो, पर भीख ना मांगो - भगवान से भी। यदि भगवान से मांगना है तो अपनी गलतियों के लिए क्षमायाचना करो।
# # और अंत में,
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें,
अच्छा भोजन अच्छे तरीके से खाएं,
अपना काम स्वयं करें
और
जीवन से संन्यास ना लें।
शुभकामना सहित,
केशव राम सिंघल
No comments:
Post a Comment