एअर इंडिया द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत दी जाती है, जिसे आप एअर इंडिया की वेबसाइट के लिंक पर देख् सकते हैं. संक्षेप में रियायत की जानकारी निम्न है:
पात्रता
भारतीय राष्ट्रीयता के वरिष्ठ नागरिक, जो स्थाई रूप से भारत में निवास करते हों तथा यात्रा के दिन जिन्होंने 63 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो.
आवश्यक दस्तावेज
कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र, जिसमें जन्म-तिथी हो, जैसे - वोटर पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, एअर इंडिया द्वारा जारी वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र, आदि
डिस्काउंट
सामान्य इकॉनॉमी क्लास के मूल (बेसिक) किराए का 50 प्रतिशत
यात्रा
भारत के भीतर किसी भी क्षेत्र
टिकट वैधता
जारी करने की तारीख से एक वर्ष
अग्रिम खरीद
आवश्यक नहीं. टिकट किसी भी समय खरीदा जा सकता है.
दिनांक/फ्लाइट परिवर्तन, रद्द करना और रिफंड
अनुमति है, शुल्क लगेगा.
कृपया नोट करें कि यह संकलित जानकारी है. कोई भी परिवर्तन संभव है.
- केशव राम सिंघल
No comments:
Post a Comment